Delhi Election Results 2025 Live: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं। थोड़ी ही देर में 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सभी दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई अहम वादे किए हैं। यह चुनाव राजधानी के राजनीतिक भविष्य की दिशा तय करेगा। वहीं, यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी आज ही होनी है।
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की गणना की जाएगी, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में डाले गए वोटों की गिनती होगी। बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 60.54 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें कि, इस चुनाव में 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। दोपहर 12 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने की संभावना है। ताजा और आधिकारिक नतीजे देखने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था
Delhi Election Results 2025 Live: मतगणना के लिए कुल 5,000 कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें मतगणना अधिकारी, सहायक कर्मचारी और अन्य प्रशासनिक लोग शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 19 मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए।