राष्ट्रपति ने आईआईटी के निदेशकों की नई पदस्थापना को दी मंजूरी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के लिए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू ने सोमवार को पलक्कड़, तिरुपति, धारवाड़, भिलाई, गांधीनगर, भुवनेश्वर, गोवा और जम्मू सहित 8 आईआईटी के लिए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
प्रोफेसर ए शेषाद्री शेखर, जो वर्तमान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी मद्रास से जुड़े हुए हैं, को आईआईटी पलक्कड़ के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर केएन सत्यनारायण को आईआईटी तिरुपति में नियुक्त किया गया हैं।
प्रोफेसर राजीव प्रकाश को आईआईटी भिलाई में निदेशक और प्रोफेसर रजत मूना को आईआईटी गांधीनगर में नियुक्त किया गया है। अन्य नियुक्तियों में प्रोफेसर पसुमर्थी सेशु (आईआईटी गोवा), प्रोफेसर वेंकप्पय्या आर देसाई (आईआईटी धारवाड़), प्रोफेसर श्रीपद कर्मलकर (आईआईटी भुवनेश्वर), प्रोफेसर मनोज सिंह गौर (आईआईटी जम्मू) शामिल हैं।
Hon’ble President of India Smt Droupadi Murmu in her capacity as the Visitor of IITs approves the appointment of Directors of IITs. @EduMinOfIndia extends best wishes for a fulfilling and successful tenure. pic.twitter.com/EdCbMZ1fFX
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) September 19, 2022
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी मद्रास की रणनीतिक योजना 2021-27 जारी की। योजना ने संस्थान के लिए एक महत्वाकांक्षी विकास चरण और क्वांटम विज्ञान और कोटक-आईआईटी (एम) सेव एनर्जी मिशन के लिए समर्पित एम्फैसिस सेंटर का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने एमएसएमई को ऊर्जा खपत कम करने में मदद करने के लिए कोटक से सीएसआर फंडिंग सहायता के साथ स्थापित किया जा रहा कोटक आईआईटीएम सेव एनर्जी मिशन भी लॉन्च किया और क्वांटम सूचना, संचार और कंप्यूटिंग केंद्र (सीक्यूआईसीसी) के विकास का समर्थन करने के लिए एम्फैसिस टीम को सम्मानित किया।
संस्थापक रहे हैं प्रो. मूना, प्रो राजीव
के खाते में कई सफलताएं
आईआईटी भिलाई के नए निदेशक के रूप में प्रोफेसर राजीव प्रकाश की नियुक्ति को मंजूरी मिली है। प्रो. प्रकाश ने अपनी पीएचडी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई से की है। प्रो. प्रकाश आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं, जहां उन्होंने डीन (आरएंडडी) के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने सात वर्ष एक वैज्ञानिक के रूप में सीएसआईआर (आईआईटीआर, लखनऊ) में भी कार्य किया है।
प्रोफेसर प्रकाश ने संस्थापक निदेशक, प्रोफेसर रजत मूना का स्थान लिया, जिन्हें आईआईटी भिलाई में पांच साल के सफल कार्यकाल के बाद आईआईटी गांधीनगर के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर मूना के नेतृत्व में, आईआईटी भिलाई में शिक्षा और अनुसंधान में अत्यधिक वृद्धि हुई है। वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया के अंत तक छात्र संख्या 115 से बढ़कर लगभग 900 हो गई है, और इस अवधि के दौरान करीब 500 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। दुर्ग जिले के कुटेलभाटा में अत्याधुनिक परिसर पूरा होने के करीब है, और जल्द ही शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए तैयार हो जाएगा।
https://iitbhu.ac.in/dept/mst/people/rprakashmsthttps://iitbhu.ac.in/dept/mst/people/rprakashmst