Advertisement Carousel

CG Weather Update: ठंड से हल्की राहत, रायपुर समेत राज्य में तापमान में 5 डिग्री तक वृद्धि का अनुमान

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में न्यून्तम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना जताई है. फिलहाल सरगुजा संभाग के एक दो जिलों में शीतलहर के हालत बने हुए हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में कम हो सकता है. राज्य में आने वाली हवा की दिशा पूर्वी हो गई है, जो नमी लिए हुए है। इसका सीधा असर राज्य के न्यूनतम यानी रात के तापमान में हुआ है.

CG Board Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड की इस परीक्षा की तिथियों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी एग्जाम

पिछले चौबीस घंटे के दौरान, प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम न्यून्तम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान माना में 12.2 डिग्री, बिलासपुर में 13.3 डिग्री, पेंड्रा में 10.8 डिग्री, जगदलपुर में 10.9 डिग्री और दुर्ग मे 11 डिग्री दर्ज किया गया है.

President Droupadi Murmu Ambikapur Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजातीय गौरव दिवस में होंगी शामिल, विकास योजना का शुभारंभ

दो दिन बाद भी मौसम शुष्क रह सकता है. रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.