Advertisement Carousel

Chhattisgarh: गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

भिलाई : दुर्ग में रविवार देर रात एक फोम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया।

हिडमा के खात्मे के बाद MMC जोन का ऐलान: 15 फरवरी 2026 तक युद्धविराम की मांग, 3 राज्यों के CM को भेजा पत्र

घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र के मुरमुंदा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, फोम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर रखा सामान धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूचना पाकर पुलिस और 6 दमकल टीम मौके पर पहुंची। लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई। वहीं, फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते रहे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी और फोम की बौछारें शुरू कीं।

Gold Silver Rate Today: आज 24 नवंबर 2025 को सोने-चांदी के दाम में भारी उतार-चढ़ाव, जानें आपके शहर में क्या है भाव

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि, आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग भड़की होगी।