Advertisement Carousel

दिल्ली में प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन में नक्सल नेता हिडमा के समर्थन में नारे, पुलिस पर चिली स्प्रे से हमला; स्थिति तनावपूर्ण

दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा को लेकर पिछले कई दिनों से युवा समूह इंडिया गेट के आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार शाम भी कुछ युवा C-हेक्सागन इलाके में “क्लीन एयर” की मांग को लेकर जुटे थे. शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण लग रहा था, लेकिन कुछ ही देर में माहौल पूरी तरह बदल गया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ‘अर्बन नक्सल’ करार दे रहे हैं.

Chhattisgarh: गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

प्रदूषण के खिलाफ नारे लगाने के बीच अचानक कुछ प्रदर्शनकारी माडवी हिडमा अमर रहे के नारे लगाने लगे. हिडमा वही कुख्यात नक्सली कमांडर है जिसकी हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हुई थी. हिडमा के पोस्टर और नारे सामने आते ही यह प्रदर्शन तुरंत विवादों में आ गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हिडमा एक आदिवासी है जिसने अपने हक के लिए लड़ने के लिए हथियार उठाए. लोग इस तरीके से सहमत नहीं हो सकते और इसे गलत कह सकते हैं, लेकिन वे इसके पीछे के कारण को नकार नहीं सकते. कॉर्पोरेटाइजेशन के खिलाफ लड़ाई आदिवासियों की लड़ाई है. यह पानी, जंगल और जमीन की लड़ाई है. इस वजह से, नारायण कान्हा को एंटी-नेशनल नहीं कहा जा सकता. जो लोग अपने हक की रक्षा कर रहे हैं, उन पर ऐसा ज़ुल्म नहीं किया जा सकता…”

हिडमा के खात्मे के बाद MMC जोन का ऐलान: 15 फरवरी 2026 तक युद्धविराम की मांग, 3 राज्यों के CM को भेजा पत्र

दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारी अचानक बैरिकेड तोड़कर सड़क पर बैठ गए, जिससे एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी वाहन फंस गए. जब पुलिस उन्हें हटाने पहुंची तो कुछ लोगों ने चिली स्प्रे का छिड़काव कर दिया.

DCP देवेश महला ने बताया, “पहली बार हमने देखा कि पुलिस पर चिली स्प्रे इस्तेमाल किया गया. हमारे कई जवानों की आंखों में स्प्रे डाला गया, जिन्हें RML अस्पताल में इलाज मिल रहा है.” कॉन्स्टेबल इशांत की आंखों में मिर्ची स्प्रे सबसे ज्यादा पड़ा, जिससे वह घायल हो गए.