चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिंचाई परियोजना, उच्च स्तरीय पुल और सड़क निर्माण सहित कई घोषणाएं
कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार 10 अक्टूबर को कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कवर्धा के सुदूर वनांचल ग्राम झलमला और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में आमजनों से सीधा संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में लोगों से सीधा संवाद कर राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ऋण माफी योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
पूजा-अर्चना के साथ भेंट-मुलाकात की शुरुआत
आज कवर्धा विधानसभा के झलमला पचराही स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/uPsD14l7Fu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2022
भेंट-मुलाकात के लिए झलमला पहुंचे मुख्यमंत्री ने पितराही के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
झलमला में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने पर आदिवासी नर्तक दल ने पारंपरिक लोक नृत्य के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल का खुमरी पहनाकर स्वागत किया।
झलमला और सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री एवं कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर भी मौजूद थीं।
कवर्धा अंचल को दी कई सौगातें
उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर @KabirdhamDist
भेंट-मुलाकात के दौरान सहसपुर लोहारा में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/FwG0T3JNRP
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 10, 2022
मुख्यमंत्री बघेल ने सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विकास के लिए कई सौगातें दीं। उन्होंने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ ही झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन, ग्राम झलमला के हाईस्कूल और कन्या आश्रम में बाउंड्री-वॉल निर्माण, ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाईस्कूल भवन तक सी.सी. रोड निर्माण, रेंगाखार, चिल्फी, पोंडी और नगर पंचायत पिपरिया में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक मार्ग निर्माण, कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण, कुसुमघटा से बोइरकछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल, ग्राम सहसपुर लोहारा ब्लॉक सहसपुर लोहारा पथरा पुल, मरपा पुल निर्माण, वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण, वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण, वार्ड 11 में मुक्तिधाम के उन्नयन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल-पुलिया सहित ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण, ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क निर्माण तथा 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए घटोला जलाशय के निर्माण की भी घोषणा की।
ग्रामीणों ने खुल कर रखी अपनी बात
भेंट-मुलाकात के दौरान आज कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहारा में अपनों से संवाद किया।
इस दौरान कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज एवं पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। pic.twitter.com/ny4ERbxKGd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 10, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि-सब्बो झन ला जय जोहार, राम राम, जय सतनाम, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन जानने आपके बीच आया हूँ, ताकि जान सकूँ कि योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं।
उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दीवाली से पहले आगामी 17 तारीख को योजना की अगली किश्त खातों में आ जायेगी।
इस दौरान कवर्धा जिला में बिजली बिल माफ नही होने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि – जिला अधिकारी से बात करूँगा।
किसान हेमन्त ने कहा की एक लाख 72 हजार रुपये का ऋण माफ हुआ है। किसान विजय ने कहा कि ढाई लाख का धान बेचा है, लाभ के पैसों से खेत में 3 एचपी का ट्यूबवेल पम्प लगाया है। अभी गन्ना की फसल ली है।
किसान विजय ने ग्राम चारभांठा में पुलिया की समस्या बताई। नांदबाई, बिरनपुर ने बताया कि मेरा राशनकार्ड बन गया है लेकिन बेटे का नहीं बन पकाया है, वह कमाने खाने बाहर गए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।
स्कूली छात्राओं ने किया संवाद, इलाज फ्री होने से बुजुर्ग खुश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा मृणाल पांडेय ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बारे में जानकारी दी। डॉली अरोरा ने भी अंग्रेजी में बात करते हुए स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मुख्यमंत्री को बताया।
ग्राम रेंगाटोला के मुकेश्वर शर्माग्राम रेंगाटोला के मुकेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना से लाभ मिला है, उन्होंने बाज़ार में इलाज भी करवाया है। उन्होंने कहा कि फ्री में इलाज हो रहा है। हर सप्ताह बीपी, शुगर की जांच भी हो रही है।
आपकी सरकार में सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आपकी सरकार आने के बाद 2 लाख रुपए का कृषि ऋण माफ हुआ है, आपको धन्यवाद। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को पैसा देना न पड़े इसलिए इस तरह की योजनाएं बनाईं हैं।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए अजय कौशिक, मुंगेलीडीह ने कहा- जय जोहार कका, हाट बाजार क्लिनिक में फ्री में इलाज और दवाई की सुविधा है। उसने बताया कि 2-3 बार गया हूं और निःशुल्क इलाज कराया।
बिल माफी की शिकायत, ऋण माफी का आभार
गोबर बेचना किरण शर्मा के लिए बना सपने पूरे करने का जरिया@KabirdhamDist #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAY pic.twitter.com/LmBXoH3R1u
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 10, 2022
मुख्यमंत्री से सुपोषण योजना के बारे में चर्चा करते हुए तारामती पटेल ने बताया कि उनके बच्चे का आंगनबाड़ी में वजन के दौरान पता चला कि वजन कम हो गया है, तभी इस योजना के बारे में पता चला और लाभ लेना शुरू किया, पहले 6 किलो वजन था अब 12 किलो हो गया। हार्ट का भी प्राब्लम था उसका भी इलाज फ्री में हुआ है।
ग्रामीणों ने शिकायत की कवर्धा जिला में बिल माफ नही हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा जिला अधिकारी से बात करूंगा। हेमन्त ने बताया कि 1 लाख 72 हजार का ऋण माफ हुआ है। किसान विजय ने कहा ढाई लाख का धान बेचा। जिससे ट्यूबवेल लगाया।
3 हॉर्स पावर का पंप लगाया। गन्ना लगाया। ग्राम चार भांठा के ग्रामीणों ने पुलिया के लिए समस्या बताई। बलीराम किसान ने बताया 4 एकड़ जमीन है। धान बेचा 2 किश्त मिल गया। 80 हजार रुपये मिला है, जिसे खेती में लगाया।
बिरनपुर की राम बाई ने बताया कि राशन कार्ड बन गया है।बच्चों का राशन कार्ड बनाना है। उनके बच्चे कमाने बाहर गए है। उसके बच्चे का राशन कार्ड बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। इसी तरह नांद बाई बिरनपुर ने कहा-मेरा राशनकार्ड बन गया है। बेटे का नही बन पाया है। कमाने खाने बाहर गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि जिनकी शादी हो गई है। उनका अगल राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए आवेदन दे।
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा सहसपुर लोहारा में भेंट मुलाकात में की गई घोषणाएं :-
सकरी नदी पर निर्मित नए पुल से आएगी संपर्क क्रांति : मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel@KabirdhamDist में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के सकरी नदी पर 9 करोड़ 10 लाख रु. की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/0E6b9oBrvr
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 10, 2022
1. कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
2. सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
3. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।
4. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।
5. उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
6. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
7. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
8. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।
9.पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा
सहसपुर लोहारा क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने भेंट-मुलाकात के दौरान @KabirdhamDist के सहसपुर लोहारा में नवीन राजस्व अनुविभाग मुख्यालय कार्यालय का किया शुभारंभ।
इससे वनांचल के ग्रामीणों को प्रशासनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। #BhetMulakat pic.twitter.com/Zo4gyrhihF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 10, 2022