जोसा की काउंसिलिंग जारी,आईआईटी भिलाई में 5 ब्रांच
की सभी 203 सीटों के लिए 207 विद्यार्थियों को सीट अलाट
भिलाई। देश की 23 आईआईटी की करीब 15477 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा Joint Seat Allocation Authority (JOSAA) द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के 6 राउंड पूरे होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी छात्रों में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा।
इसके तहत आईआईटी भिलाई में जेईई एडवांस में 3952 से 14425 रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। आईआईटी भिलाई में 5 ब्रांच की सभी 203 सीटों के लिए 207 विद्यार्थियों को सीट अलाट की गई है। इसमें छात्रों ने प्रवेश ले लिया है।
हाई रैंक वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद रही सीएस और एआई
जेईई एडवांस में हाई रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस रही। इसमें भी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बाद डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उनकी पहली पसंद रही।
इसके बाद अन्य ब्रांचेज में छात्रों ने प्रवेश लिया है। इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और मेक्ट्रॉनिक्स विषय रहा। किसी भी ब्रांच की सीट खाली नहीं रही। सभी सीटों पर छात्रों ने प्रवेश ले लिया है।
आने वाले दिनों में छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम होगा। इसमें छात्रों को संस्थान और अधोसंरचना की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही कक्षाएं लगाए जाने को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई है। पिछले लंबे समय से रायपुर में कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं।
25% विद्यार्थियों को 10 माह तक मिलेगी छात्रवृत्ति
यहां पढ़ने वाले छात्रों को हर महीने एक-एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति 10 महीने तक जेब खर्च के रूप में दी जाएगी। शर्त यह है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के पालकों की वार्षिक आय 5 लाख और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के पालकों या अभिभावकों की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
इसी तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों के लिए क्राइटेरिया 4.50 लाख वार्षिक आय रखा गया है। उन्हें जेब खर्च के रूप में 250 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह छात्रों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।
अन्य में ओपन केटेगरी के 5172 रैंक को मिला प्रवेश
देशभर में 23 आईआईटी संचालित हैं। सभी स्थानों पर संचालित कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीटों में सामान्य वर्ग में 5172 रैंक तक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिला।
आईआईटी की तरह ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में भी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की काफी डिमांड रही।
जिन छात्रों को आईआईटी में या फिर अपने मनपसंद स्थानों पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रवेश नहीं मिला, उन्होंने एनआईटी का रूख किया और वहां प्रवेश लिया। एनआईटी रायपुर में भी कंप्यूटर साइंस छात्रों की पहली पसंद रही।
टॉपर्स और हाई रैंक वालों की पहली पसंद सीएसई
देश के टॉप 9 आईआईटी ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन कैटेगरी में क्लोजिंग रैंक 897 रही। इसमें पहली पसंद आईआईटी मुंबई की सीएसई ब्रांच रही। इसकी सभी सीटें एआईआर ओपन कैटेगरी से टॉप 61 रैंक लाने विद्यार्थियों से भरी।
दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली 102 रैंक, तीसरा आईआईटी चेन्नई में 175, आईआईटी कानपुर में 237, आईआईटी खड़गपुर में 303, आईआईटी रुड़की में 413, आईआईटी गुवाहाटी में 589, आईआईटी हैदराबाद में 608 व आईआईटी बीएचयू में सीएस में टॉप 897 रैंक तक ने प्रवेश लिया।