पंचतत्व में विलीन , मोदी ने दी मुखाग्नि, देश
व दुनिया के कई प्रमुख लोगों ने जताया शोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा नहीं रहीं। शुक्रवार तड़के 3:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मंगलवार 27 दिसंबर को देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां के निधन की सूचना दी। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’
मां के घर पहुंचे परिवार के सदस्य, दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी के भाई सोमाभाई और परिवार के अन्य सदस्य गांधीनगर में स्थित मां हीराबेन मोदी के घर पहुंचे। मां हीराबेन के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। अंतिम यात्रा के उपरांत पीएम मोदी की मां हीरा बा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखने की अपील
पीएम मोदी के परिवार ने कहा कि इस मुश्किल समय में हम प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। हीरा बा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि,राष्ट्रपति सहित देश-विदेश
के प्रमुख लोगों ने ट्वीट कर जताया दुख
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है।
मोदी ने मातृदेवो भव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
पाक पीएम शहबाज और नेपाल के पीएम ने जताया दुख
पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर कई देश के कई बड़े नेताओं के साथ विदेशी नेताओं के भी शोक संदेश आ रहे हैं। पाक पीएम शहबाज और नेपाल के पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका जीवन बहुत प्रेरणादायक था। बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने हीराबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हीराबा के निधन पर आरएसएस का ट्वीट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
!!ॐ शान्तिः!! pic.twitter.com/p60BkwHPVF
— RSS (@RSSorg) December 30, 2022
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया।
इस दुखद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पीएम मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राहुल गांधी बोले- हीराबा के निधन का समाचार दुखद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
ॐ शांति!
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 30, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
हीराबेन के निधन से गहरा दुख हुआ: राजनाथ सिंह
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
अमित शाह ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
हीराबेन मोदी के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है। शाह ने लिखा, “मोदीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
https://www.youtube.com/watch?v=vCzZbK-6VbY
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे।
मां का जाना अपूरणीय क्षति: जेपी नड्डा
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।
माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 30, 2022
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ति असंभव है।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने दी श्रद्धांजलि
मां तुझे ढूढूं कहां… pic.twitter.com/n24QlriL5H
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 30, 2022
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि एक पुत्र के लिए मां का जाना अपूरणीय क्षति होती है। अपना संघर्षों भरा सरल और साध्वी जीवन जीने वाली पीएम मोदी जी की पूज्य माता जी के देहावसान से अत्यंत आहत हूं। हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणीय है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
बसपा चीफ मायावती ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) December 30, 2022
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
हीराबेन के निधन से सभी स्तब्ध, कहा रावत ने
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की माता हीराबेन के निधन के समाचार से हम सब स्तब्ध हैं, पूरा देश स्तब्ध है, इस परम दुख की घड़ी में पूरा देश, हम सब और मेरा परिवार मोदी के साथ खड़ा है।
हमारी संवेदनाएं पीएम और उनके परिवार के साथ: देवेंद्र फडणवीस
मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इनकी पूज्य माताजी हिराबा का अत्यंत दुखद निधन हुआ। सौ साल की एक बहुत ही संघर्षपूर्ण लेकिन उतनी ही अर्थपूर्ण ज़िंदगी जी कर उन्होंने अपना देह त्यागा। हम सभी पूज्य हीराबा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं।
ॐ शान्ति 🙏#HeerabenModi @narendramodi pic.twitter.com/zHowFnEbJT
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 30, 2022
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है। मैं मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
मां का स्थान कोई नहीं ले सकता, कहा नितिश ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।उत्तराखंड के सीएम ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ट्वीट कर लिखा कि बाबा केदार से प्रधानमंत्री व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं।