Advertisement Carousel

ऑपरेशन टेबल पर महिला मरीज ने बजाई ‘शहनाई, ’ब्रेन सर्जरी के बीच उंगलियों में हरकत से फूटा संगीत…

लंदन। ब्रिटेन में पार्किसंस डिजीज से जूझ रही 65 वर्षीय डेनिस बेकन ने ब्रेन सर्जरी के दौरान ऑपरेशन टेबल पर अपना क्लैरिनेट (शहनाई) बजाया, जिसे बजाना वह भूल चुकी थीं। इस बीमारी ने उनके चलने, तैरने, नाचने व सबसे बढ़कर, वाद्य बजाने की क्षमता को लगभग छीन लिया था।

किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में चार घंटे चले ऑपरेशन में न्यूरोसर्जन प्रोफेसर कियोंमार्स अशकान ने डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन (डीबीएस) प्रक्रिया की, एक ऐसी तकनीक जिसमें मस्तिष्क के भीतर बारीक इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं। डेनिस को पूरी तरह बेहोश नहीं किया गया था, बल्कि सिर पर एनेस्थीसिया देकर उन्हें जागृत रखा गया। शेषञ्चपेज10

जैसे ही विद्युत धारा ने उनके मस्तिष्क के लक्ष्य हिस्से को स्पर्श किया, उंगलियों ने प्रतिक्रिया दी। डेनिस की क्लैरिनेट से अचानक तरंगित सुर निकले, सर्जन और पूरी टीम विस्मित रह गई। प्रोफेसर अशकान के मुताबिक हमने उनकी खोपड़ी में पांच पेंस सिक्के जितने छोटे छेद बनाए और जीपीएस जैसी सटीक तकनीक से इलेक्ट्रोड लगाए। जब स्टिम्युलेशन चालू हुआ, उनके हाथ तुरंत फुर्तीले हो गए।

5 साल बाद लौटी वो पुरानी धुन

ईस्ट ग्रिंस्टेड कॉन्सर्ट बैंड की पूर्व सदस्य डेनिस को पांच साल बाद यह पल किसी पुनर्जन्म जैसा लगा। उन्होंने बताया, मेरे दाहिने हाथ की उंगलियां जैसे जादुई रूप से खुल गईं। मैं फिर से अपने क्लैरिनेट के सुरों को महसूस कर पा रही हूं।