Maa Bamleshwari Temple डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की पावन नगरी डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यहां पर मंदिर परिसर में लगे स्क्रीन में अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। जिसे देखने वाले हैरान रह गए।
Maa Bamleshwari Temple वहीं इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस बात की शिकायत थाने में की है। ट्रस्ट ने विज्ञापन कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दुर्ग से दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थी ने भी थाने में इस बात की शिकायत की है। बहरहाल सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब देखना यह होगा कि माता के मंदिर में यह हरकत किसने की है और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं।