बालोद। बालोद जिले में छोटे बच्चे अब अपराध करने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में ही नाबालिग बच्चों ने अपराध के बड़े मामलों को अंजाम दिया है। इन दोनों मामले में पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया गया है। दोनों मामले बालोद थाना से संबंधित हैं।
पाकुरभाट में पुरानी बातों को लेकर चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर गांव के ही एक 12 साल के नाबालिग बच्चे को पानी में सुलोशन घोलकर जबरदस्ती पिला दिया, जिससे लड़के को चक्कर आने लगा। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरे मामले में बालोद के सरदार पटेल मैदान पर एक नाबालिग कक्षा 6वीं के छात्र ने कक्षा 7वीं के छात्र पर लोहे के चूड़े से सिर पर वार कर दिया।
इस घटना में 12 वर्षीय छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। इन दोनों मामले में परिजनों ने बालोद थाना में मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छोटे बच्चों द्वारा किए जा रहे इस तरह के अपराध चिंता का कारण बने हुए हैं। आखिर छोटे नाबालिग बच्चे कैसे हिंसक हो रहे हैं।
एक सप्ताह तक अस्पताल में रहा भर्ती
घटना की जानकारी देने के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए और वहां भर्ती कराया। विगत एक सप्ताह तक इलाज चला और कुछ दिन पहले ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस घटना से आहत परिजनों ने कोतवाली थाना में आकर मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई कर रही है। इस अपराध में शामिल सभी चार बच्चे नाबालिग हैं और उनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच की है।
घटना के एक सप्ताह पहले हुआ था विवाद
पुलिस ने जब पीड़ित बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि घटना के एक सप्ताह पहले मामूली बात पर कुछ कहासुनी हुई थी। उसके बाद 13 जून को उन्होंने मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया।