सिमगा। सिमगा इलाके में बीते दिनों लूट की अजीबो-गरीब वारदात सामने आई। चुचरुंगपुर गांव में रहने वाले 43 साल के गेंदराम ध्रुव अपनी बाइक से सिमगा से कामता गांव जा रहे थे। रास्ते में हथबंद रोड स्थित लाला पाइप फैक्ट्री के पास पीले रंग की साड़ी पहने एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ हिलाकर रोकने की कोशिश की। गेंदराम ने बाइक नहीं रोकी, तो कुछ देर बाद दो-तीन अन्य लोग बाइक से उसके सामने आ खड़े हुए।
साड़ी पहने व्यक्ति ने पीछे से गेंदराम के सिर पर डंडे से वार किया। इससे वे गिर पड़े। फिर उन्हें पकड़कर पास के खेत में ले गए। मारपीट की। लुटेरों ने उनकी बाइक, मोबाइल, नगद 4,500 रुपए और एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात लूट लिए।
गेंदराम वहीं बेहोश हो गए थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394, 397 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।