Tridha Choudhury : आज के समय में जितनी प्रसिद्धि और प्यार बॉलीवुड की फिल्मों और कलाकारों को मिल रहा है, उतना या कई बार उससे ज्यादा प्यार OTT की दुनिया के स्टार्स और शोज को मिल रहा है. पॉपुलर OTT शोज की बात करें तो ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) का नाम जरूर लिया जाएगा. मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा के इस शो में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अहम भूमिका निभाई और उनके अलावा भी शो के सभी एक्टर्स को अभी भी उनकी परफॉर्मेंसेज के लिए याद भी किया जाता है.
इस शो में ऐसा ही एक यादगार किरदार निभाने वाली बॉलीबुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Aashram 3) थीं जिन्होंने इस पॉपुलर सीरीज में ‘बबीता’ का रोल प्ले किया है. त्रिधा चौधरी शो में काफी बोल्ड थीं और क्या आप जानते हैं कि असल जीवन में भी ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड हैं! त्रिधा चौधरी की लेटेस्ट फोटो इस बात का प्रूफ है…
Read more : सुहागरात पर ससुर कर गया खेला, पति के भी उड़ गए होश, जानिए क्या है पूरा माजरा
आश्रम की ‘बबीता’ पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! : ‘आश्रम 3’ की ‘बबीता’ (Aasram 3 Babita) ने ‘बाबा निराला’ (Baba Nirala) के साथ शो में कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स भी किये हैं और रियल लाइफ में भी ये हसीना काफी हॉट भी हैं. Instagram पर काफी एक्टिव, त्रिधा चौधरी कभी शॉर्ट ड्रेस में तो कभी बिकिनी में अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले इस एक्ट्रेस ने एक नई फोटो शेयर की है जो उनके बेडरूम की ही है. इस फोटो को देखकर लोग बेकाबू भी हो गए हैं!