बिलासपुर. काम में ढिलाई बरतने के आरोप में बिल्हा तहसील के नायब तहसीलदार लखेश्वर किरण, विनीता शर्मा और पचपेड़ी के नायब तहसीलदार अप्रितम पाण्डेय को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने हाल ही में राजस्व मामलों की गहन समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और शुद्धता की कमी सामने आई, जिसके बाद यह नोटिस जारी किए गए हैं. कलेक्टर शरण ने निर्देश दिए हैं कि गिरदावरी का काम पूरी पारदर्शिता और सही तरीके से किया जाए, ताकि राजस्व मामलों में कोई भी त्रुटि न हो और लोगों को सही और समय पर सेवाएं मिल सकें. बता दें, नोटिस प्राप्त अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा और उनके उत्तर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.