मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सावन के आखिरी सोमवार के चलते कावंड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहर की सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने 26 और 28 अगस्त तक मुरादाबाद के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। 27 अगस्त को रविवार होने के कारण स्कूल स्वत: बंद रहेंगे। इस हिसाब से लगातार तीन दिन तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
Read More : बहू के कमरे से आ रही थी ऐसी आवाजें, दूर बैठी सास के भी उड़ गए होश, जानें पूरा माजरा
जिलाधिकारी ने कहा कि सावन के आखिरी सोमवार के चलते यहां शहर में भारी संख्या में कांवड़ियों का आना जाना होगा। शनिवार से ही कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। इसी वजह से छब्बीस अगस्त और 28 अगस्त अंतिम सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है। 27 को रविवार की छुट्टी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, मेडिकल कालेज समेत सभी शिक्षण संस्थाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी। किसी संस्था में कोई परीक्षा कार्यक्रम पहले से तय है तो वह निर्धारित समय से होगा।
यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा
यूपी में इस बार जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। एक से 15 सितंबर के बीच पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए।