Advertisement Carousel

Chhattisgarh : हेट स्पीच केस में अमित बघेल फरार, रायपुर पुलिस ने बढ़ाया शिकंजा; सूचना देने पर इनाम घोषित

रायपुर : पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। आरोपी के खिलाफ देवेन्द्रनगर एवं कोतवाली थाने में हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद पुलिस आरोपी की फरारी में मदद करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर सकेगी।

Gold-Silver Price Update: लगातार दूसरे दिन उछला सोना, चांदी में भी तेजी, 10 बड़े शहरों के नए रेट जारी

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संगठन प्रमुख के साथ अन्य नेताओं के खिलाफ भी जुर्म दर्ज होने की जानकारी देते हुए उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी होने की बात कही है। एसएसपी ने लोगों से किसी भी धर्म या समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने की अपील भी की है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायपुर एयरपोर्ट अलर्ट मोड में, डॉग स्क्वाड ने पूरा टर्मिनल खंगाला

पुलिस आरोपी अमित बघेल के रोहणीपुरम स्थित निवास में जाकर जांच कर चुकी है। इसी तरह संगठन के अन्य नेताओं अजय यादव एवं शिवेन्द्र वर्मा के भी निवास में पुलिस दल पहुंचा। हालांकि पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की जानकारी अभी नहीं दी है। मप्र, महाराष्ट्र, उप्र में भी केस दर्ज पुलिस सूत्रों के मुताबिक भगवान अग्रसेन एवं सिंधी समाज के ईष्टदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में छग के चार शहरों के अलावा मप्र, महाराष्ट्र, उप्र और दिल्ली में भी अपराध दर्ज करने की जानकारी पहुंची है। कई राज्यों की पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी मांग रही है।