रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (2 सितंबर) को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया. इसके जरिये गृह मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अगुवाई भूपेश बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. बीजेपी द्वारा जारी 104 पन्नों के आरोप पत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी हुआ है, जिसमें कार्टून ज्यादा है. विधानसभा या बाहर जो लगाया गया है उसके अलावा कुछ नहीं है.’
Read more :CG Wheather : छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक, प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने रोजगार को लेकर दावा करते हुए कहा, हम 12 से 15 लाख लोगों के रोजगार की व्यवस्था करेंगे. ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी के बयान पर सहमति जताते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं कि ये देश युवाओं का देश है और युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, देश युवाओं को चलाना चाहिए.’