Advertisement Carousel

Amitabh Bachchan के टि्वटर अकाउंट को आखिरकार मिला ब्लू टिक, एलन मस्क से की थी मस्ती भरे अंदाज में की थी शिकायत…

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि एक बार फिर से सुपरस्टार के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक मिल गया है। बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया था, जिसकी वजह से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, मीका सिंह, स्वानंद किरकिरे और प्रकाश राज जैसे कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए थे, लेकिन बिग बी के अकाउंट को फिर से ब्लू टिक मिल गया है।

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर अकाउंट फिर से वेरिफाइड हो गया है। उनके ट्विटर अकाउंट को एक बार फिर से ब्लू टिक मिल गया है। बता दें कि ब्लू टिक हटते ही अमिताभ ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया थे। इन ट्वीट के जरिए उन्होंने एलन मस्क से उनके ट्विटर अकाउंट को फिर से वेरिफाइड करने की बात कही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। एक्टर का ट्विटर अकाउंट फिर से वेरिफाइड हो गया। इस बात से बिग बी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Amitabh Bachchan : ब्लू टिक हटते ही बिग बी ने किया था मजेदार ट्वीट

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा था, ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??’

यह भी पढ़ें : Breaking News : सुप्रीम कोर्ट से Godhra Kand के 8 दोषियों को मिली जमानत, इन की रिहाई से किया इनकार…