Jammu Kashmir। जम्मू-कश्मीर के पूंछ के भटाधूलिया में आज बड़ा हादसा हो गया है। पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना की गाड़ी में आग लग गई, जिसमें सेना के चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में कई जवानों के फंसे होने की आशंका है। ये हादसा भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है। सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची है।
Jammu Kashmir : आसमानी बिजली गिरने के कारण हुआ हादसा
इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि आधिकारिक बयान आने में थोड़ा समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आसमानी बिजली गिरने के कारण हुआ है। सेना ने फिलहाल इसमें आतंकी एंगल होने से साफ इंकार किया है। सेना इस हादसे में 3 से 4 जवानों के शहीद होने की बात भी कर रही है।
Jammu Kashmir : शहीद हुए जवानों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नही हुआ
फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम को रवाना कर दिया है और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थोड़े समय में मौके पर पहुंचेंगे। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल हादसे में शहीद हुए जवानों की संख्या को लेकर आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल का बड़ा आदेश… अब गौठानों का दौरा करेंगे अधिकारी…