विश्व कप में पाकिस्तान को आठवीं बार भारत के खिलाफ हार मिली। टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से हराया। भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। अपनी शानदार पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 गंगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रनों की साझेदारी की। श्रेयस 53 रन पर नाबाद रहे। वहीं, विश्व कप के दो शुरुआती मैच मिस करने वाले शुभमन गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 16 और केएल राहुल 19* रन जीत टीम की झोली में डाल दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। यह वनडे में भारत के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर आउट हुए। इमाम-उल-हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक,कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
DRS में बच गए मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बच गए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा ने फेंकी। गेंद सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने LBW दिया। रिजवान ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए निकली थी।
इमाम ने जड़े एक ओवर में 3 चौके
इमाम-उल-हक ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जसप्रीत ने 5वां ओवर मेडन फेंका। इससे पहले रन आउट का मौका भी बना। रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट मारी। इमाम क्रीज पर पहुंच गए।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/DGylDMbi5JBCsY6kmvLsi4