Bhabhi become bride of her own devar सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी ने अपने देवर से शादी रचा ली। दरअसल, एक हादसे में पति की मौत के बाद महिला विधवा हो गई थी। इसके बाद महिला का देवर के साथ अफेयर शुरू हो गया था। महिला ने शादी की बात कही, तो देवर ने इंकार कर दिया। महिला इस बात को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और यह शादी में तब्दील हो गई। ये पूरा मामला मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव का है।
Read More: फैसला ऑन द स्पॉट-जनता ने की शिकायत तो पटवारी तुरंत निलंबित
Bhabhi become bride of her own devar गाजीपुर के सदर कोतवाली में पुलिस की हस्तक्षेप से भाभी और देवर (Bhabhi Devar ) का संबंध सात फेरों में तब्दील हो गया। दरअसल, एक हादसे में पति की मौत के बाद विधवा हुई पत्नी का देवर से चल रहा संबंध पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी के फेरों में तब्दील हो गया और लंबे समय से शादी से इंकार कर रहे देवर ने आखिरकार भाभी की मांग भरते हुए उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव का है। दोनों ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में वैवाहिक रस्म को पूरा किया।
Read More: इस माह रेलवे और स्टाफ सलेक्शन सहित 7 बड़ी सरकारी भर्तियां
दरअसल, जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 आजाद नगर निवासी साधु विश्वकर्मा की बेटी मौसमी विश्वकर्मा की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधऊ गांव निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा से 2015 में शादी हुई थी। दोनों से एक बेटा हुआ, लेकिन एक साल पूर्व बिजली करंट लगने से त्रिलोकी की मौत हो गई। इसके बाद विधवा मौसमी की अपने देवर से करीबी बढ़ गई।
पुलिस के बयान के मुताबिक पति की मौत के बाद विधवा हुई पत्नी का अपने देवर जगरनाथ विश्वकर्मा से संबंध बन गया। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। इस बीच जब मौसमी ने देवर जगरनाथ से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद मौसमी और उसके परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने सुलह करते हुए कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में विवाह कर लिया।