भोपाल : Bhopal Power Cut News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्यों के चलते शहर की लगभग 30 कॉलोनियों में बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच होगी और 1 घंटे से लेकर 7 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी।
बिजली कटौती का शेड्यूल जारी
Bhopal Power Cut News: राजधानी में सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक क्षेत्रवार अलग-अलग अवधि के लिए बिजली कटौतीकी गयी है। इस कटौती में प्रभावित क्षेत्र में आधारशिला, कंचन नगर, गायत्री विहार, निर्मल नगर, नर्मदा वैली, शिवलोक, अभिनव फॉर्म, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, जे.के. टाउन, दानिश हिल्स सहित अन्य इलाकों में बिजली शटडाउन रहेगा। बता दे की बिजली आपूर्ति के रखरखाव और सुधार कार्य के लिए बिजली कटौती की गई हैं।