Paytm एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों की संख्या में भारतीय यूजर्स करते हैं. इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा ने One97 Communications के तहत की थी. पेटीएम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे लोगों के चेहरों पर मायूसी आ गई. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है.
बताया जा रहा है पेटीएम के अलग-अलग विभागों से लगभग 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है. कंपनी के इस कदम के पीछे जो वजह बताई जा रही है, वह चौंकाने वाली है. आइए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
Paytm ने छंटनी के पीछे बताई यह वजह
बताया जा रहा है कंपनी के संचालन के लिए कर्मचारियों की लागत को 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए लगभग 1,000 कर्मचारियों को निकाला गया है. कंपनी को हो रहे घाटे को कम करन के उद्देश्य से इस कदम को उठाया गया है. आपको बता दें कि इस तरह की छंटनी पहली बार नहीं हुई है. इस साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपने यहां काम करने वाले लगभग 28,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला था. इससे पता चलता है कि ये कंपनियां वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही हैं. कंपनी के मालिकों के लिए कंपनी चलाना और फंडिंग हासिल करना मुश्किल हो रहा है.
Paytm एआई कर सकता है शामिल
Paytm के एक प्रवक्ता ने कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों की संख्या से सहमति तो नहीं जताई, मगर इस बात की पुष्टि की वह इस तरह का कदम उठा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पेटीएम अपने संगठन में बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है. कंपनी एआई को शामिल कर सकती है ताकि कार्यबल पर प्रभाव को कम किया जा सके. खासकर छंटनी से प्रभावित विभागों में काम को पूरा किया जा सके. पेटीएम अपने सेक्टर की बड़ी कंपनी है. पिछले साल कंपनी का उधार कारोबार काफी बढ़ गया था, जिसे कम करने के लिए कंपनी ने नौकरी में कटौती करने का फैसला किया.