नई दिल्लीः Delhi Election Result देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम की गिनती चल रही है। रूझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई सीटों पर बीजेपी तो कई सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
इस बीच अब नई दिल्ली विधानसभा सीट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। यहां से आगे चल रहे अरविंद केजरीवाल अब पीछे हो गए हैं। 256 वोटों से पीछे चल रहे हैं। नई दिल्ली सीट पर सीएम पद के विरासत की जंग देखी जा रही है। दरअसल, इस सीट पर आप से अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा मैदान में हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम रहे हैं। वहीं, प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा सीएम रहे हैं, जबकि संदीप दीक्षित दिल्ली की सबसे लंबे समय तक सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं।
बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।