छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम के लिए आज मंथन होना है। छत्तीसगढ़ भाजपा के ऑब्जर्वर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम रायपुर पहुंच चुके हैं। कुछ ही मिनट में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है।
हालांकि बैठक से पहले ही ये कयास लगाया जा रहा है कि रमन सिंह, विष्णदेव साय या रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। लेकिन दूसरी ओर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि ओपी चौधरी को भी सीएम बनाया जा सकता है। इन सब सियासी उथल-पुथल के बीच अब डिप्टी सीएम के नाम पर चर्चा होने लगी है। सीएम के नाम साथ-साथ अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम कौन होगा?
देखा जाए तो सीएम पद के लिए रमन सिंह, विष्णदेव साय या रेणुका सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम आगे चल रहा है। लेकिन भाजपा छत्तीसगढ़ में कुछ और ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे नेता को प्रदेश की कमान सौंपने वाली है जिसकी केंद्र में तो बखत हो ही प्रदेश में शांत और सौम्य छवि वाला भी हो। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जातिगत समीकरण को भी देखते हुए मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर ओबीसी वर्ग से सीएम बनाया जाता है तो ये तय है कि आदिवासी या सामान्य वर्ग से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि भाजपा इस बार दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है। इसके उलट अगर भाजपा आदिवासी सीएम बनाती है तो डिप्टी सीएम सामान्य और ओबीसी वर्ग से होगा।