रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय प्रवास राजधानी रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहित प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वगात किया.
एयरपोर्ट से जेपी नड्डा सीधे केनाल रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे. इसके बाद वे विधायक कॉलोनी स्थित पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निवास पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री साय और प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव भी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा ने पूर्व सांसद को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. करीब 20 मिनट उनके निवास पर मौजूद रहे.
सदस्यता कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा सीधे युवाओं के बीच एनआईटी के पास स्थित नालंदा परिसर पहुंचे. जेपी नड्डा ने करीब आधे घंटे तक युवाओं से राष्ट्र, समाज और युवा सोच पर बात की.