Former BJP candidate will join Congress: रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा। पूर्व BJP प्रत्याशी श्याम तांडी कांग्रेस में प्रवेश करने का निर्णय ले लिया है। पूर्व BJP प्रत्याशी श्याम तांडी राजीव भवन में आज कुमारी सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे।
Read more :LPG latest Price : एलपीजी गैस के दाम हुए कम, आज से इतने में ही मिलेगा, जानें रेट
Former BJP candidate will join Congress: बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए सराईपाली विधानसभा से सरला कोसरिया को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज श्याम तांडी पिछले दिनों अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। सराईपाली विंधानसभा में गाड़ा समाज की बहुलता है। इस बार भाजपा ने गाड़ा समाज के किसी प्रतिनिधि को टिकट न देकर सरला कोसरिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।