BJP Second list released : भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें कई सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक इमारती देवी को भी डबरा से टिकट दिया गया है। जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इस सूची में कुल 3 केंद्रीय मंत्रियों और 6 सांसदों को दिया गया टिकट , पूरी सूची यहां देखें
भोपाल- बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
श्योपुर- दुर्गालाल विजय
मुरैना- रघुराज कंसाना
दिमनी- नरेन्द्र सिंह तोमर
लहार- अमरीश शर्मा
भितरवार- मोहन सिंह राठौर
डबरा- इमरती देवी
सेवढ़ा- प्रदीप अग्रवाल
करैरा- रमेश खटीक
राघोगढ़- हिरेन्द्र सिंह बंटी बना
देवरी- बृजबिहारी पटेरिया
राजनगर- अरविंद पटेरिया
सतना- गणेश सिंह
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी- रीति पाठक
सिंहावल- विश्वामित्र पाठक
कोतमा- दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम- राकेश सिंह
डिंडोरी- पंकज टेकाम
निवास- फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी- गौरव पारधी
नरसिंहपुर- प्रहलाद पटेल
गाडरवारा- उदयप्रताप सिंह
जुन्नारदेव- नत्थन शाह
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
परासिया- ज्योति डहेरिया
घोंडाडोंगरी- गंगा बाई उइके
उदयपुरा- नरेन्द्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर- हजारी लाल दांगी
आगर- मधु गेहलोत
शाजापुर- अरुण भीमावत
भीकनगांव- नंदा ब्राम्हमणे
राजपुर- अंतर सिंह पटेल
पानसेमल- श्याम बर्डे
थांदला- कलसिंह भांवर
गंधवानी- सरदार सिंह मेड़ा
देपालपुर- मनोज पटेल
इंदौर-1- कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद- तेजबहादुर सिंह
सैलाना- संगीता चारेल
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-