Advertisement Carousel

Boy and Married Lady Love Story : लड़के को गांव के ही शादीशुदा महिला से हुआ प्यार, देर रात मिलने पहुंचा था घर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि… 

Boy and Married Lady Love Story

पटनाः Boy and Married Lady Love Story बिहार के गया में प्यार, सेक्स, शादी और धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा एक बच्चे की मां महिला का कम उम्र के कुंवारे लड़के से आंखें चार हो गई. इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की अकेले में मुलाकातें होने लगी. मंगलवार को भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. महिला के घर के आसपास के लोगों इसकी भनक लग गई. लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद युवक की जमकर कुटाई की.

Read More : Team India Records : रोहित सेना को देखती रह गई दुनिया की दूसरी टीमें, अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर रचा ये इतिहास 

इस बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गांव वालों की चुंगल से बचाया. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस के सामने दोनों की शादी करवा दी. महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर कमाता है. युवक की पहचान राजन गांव के रहनेवाले जतिन कुमार के रूप में हुई है.

शादी के कुछ घंटे बाद ही बदल गया प्रेमी

Boy and Married Lady Love Story शादी के बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची जहां युवक ने अपनी प्रेमिका जिसे गांव वालों ने जबरन उसकी पत्नी बना दिया था को रखने से साफ इंकार कर दिया. युवक ने कहा कि उसकी उम्र बहुत कम है जबकि उसकी प्रेमिका एक बच्चे की मां है. गांव वालों ने जबरन उससे महिला की मांग सिंदूर भरवाया है. उसने अपनी इच्छा से शादी नहीं की है. तब पुलिस ने युवक के मां बाप को बुलाया तो उन्होंने भी महिला की अलग जाति और एक बच्चे की मां होने की बात कहकर बहू के तौर पर अपनाने से इंकार कर दिया.

Read More : 7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, इस बार मिलेगा मोटा एरियर भी, जानें कब 

पुलिस कर रही सुलह कराने की कोशिश

Boy and Married Lady Love Story इधर प्रेमी के रंग बदलने के बाद महिला अबाक रह गई, महिला ने कहा कि युवक ने गांव वालों के सामने जीवनभर साथ रखने की बात कही थी. पहले भी वह शादी की बात करता था. युवक के मुकरने के बाद पुलिस महिला के मायके वालों को बुलाकर उसके ससुराल वालों के साथ समझौता कराने की कोशिश कर रही है. मामले में गुरुआ SHO अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गांव वालों ने प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद एक बच्चे की मां की शादी करा दी. अब युवक महिला को साथ रखने से इंकार कर रहा है. पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.