रायपुरः CG IAS Transfer: विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग के बाद राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। 13 अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है। IAS नीलम नामदेव एक्का को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ गृह एवं जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं गोपाल वर्मा को सूचना आयोग के सचिव बनाए गए हैं।
CG IAS Transfer: इसके साथ ही डॉ. सीआर प्रसन्ना को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही IAS महादेव कावरे को कोष लेखा, पेंशन का संचालक बनाया गया है। आईएएस राजेश सिंह राणा को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।