रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित समय के अनुसार, सीएम साय दोपहर 1.50 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से बिलासपुर पहुंचेंगे. बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 4.40 बजे सीएम साय राजधानी रायपुर लौटेंगे.
डिप्टी सीएम साव रायगढ़ और बिलासपुर जिले के दौरे पर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायगढ़ और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम साव सुबह 10.30 बजे रायगढ़ जाएंगे, जहां भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे. दोपहर 1.30 बजे उप मुख्यमंत्री साव रायगढ़ से बिलासपुर जाएंगे और वहां जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे से वह आम जनों से भेंट मुलाकात करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को अमेरिका से आया आमंत्रण
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अमेरिका के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से EPPI कॉन 2024 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. यह सम्मेलन 10 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में IIM रायपुर के ग्लोबल आउटरीच डायरेक्टर को भी आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी, जिसमें आशा एवं मितानिन कार्यकर्ताओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लक्ष्य पर विशेष फोकस किया जाएगा.
फार्मासिस्टों के ऑनलाइन पंजीयन का शुभारंभ आज
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के आनंद नगर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11 बजे फार्मासिस्टों के ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के सदस्य, स्टाफ और फार्मेसी के छात्र ऑनलाइन मोड पर सीधे जुड़ेंगे. काउंसिल के रजिस्ट्रार अश्वनी गुर्देकर ने बताया कि कार्यक्रम का यू-ट्यूब पर भी सीधा प्रसारण होगा. उसका लिंक छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. फिलहाल, ऑफलाइन पंजीयन होने से दूरदराज के फार्मासिस्टों को रायपुर आना पड़ता है.
PM आवास योजना के लाभार्थी आज करेंगे प्रदर्शन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने दलदल सिवनी, कचना, और लाभांडी के आवासीय परिसरों के लाभार्थी आज प्रदर्शन करेंगे. इन इलाकों के रहवासी आवासीय परिसर में बुनियादी सुविधाओं की कमी, जैसे साफ पानी, बिजली, और अन्य आवश्यक सेवाओं की अनुपलब्धता से परेशान हैं, जिसके कारण उनमें आक्रोश है. इसको लेकर सभी रहवासी आज दोपहर 1 बजे रायपुर नगर निगम का घेराव करेंगे. इन लाभार्थियों ने “ईडब्ल्यूएस परिवार संगठन” नामक एक संगठन भी बनाया है. समस्याओं को लेकर इससे पहले रहवासियों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है और लाभांडी में जोन कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं. फिर भी उन्हें मुलभुत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पास रहा है.
राजधानी में नाटक का मंचन
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) रायपुर द्वारा रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में नाटक ‘कुमारी सावित्री’ का मंचन किया जाएगा. इसके साथ ही, नाटककार राजेश कुमार का व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम मायाराम सुरजन स्मृति लोकायन सभागार में आज शाम 7 बजे से शुरू होगा.