रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में रहेंगे और आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे सीएम विष्णुदेव साय पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे. वहां वे ‘जय स्वर्वेद कथा’ में शामिल होंगे. 12:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री साय पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम से सीएम निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ आज उद्योग संघ की बैठक
छत्तीसगढ़ में हाल ही में बिजली दरों में वृद्धि के कारण राज्य के स्टील उद्योगों ने अपना उत्पादन बंद कर दिया है. जिससे रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. बैठक में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा का सहयोग केंद्र आज से शुरू, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल सुनेंगे समस्या
भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में स्थापित भाजपा सहयोग केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बैठेंगे और कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. भाजपा कार्यालय में सहयोग केंद्र 9 जुलाई से बंद था, जो 2 अगस्त से फिर से प्रारंभ होगा.
राज्यपाल रमेन डेका के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन
राज्यपाल रमन डेका के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में आयोजित राज्यपालों के तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे. यह सम्मेलन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है.