रायपुरः CG Transfer News राजस्व संग्रहण में देरी व लक्ष्य के मुताबिक अपेक्षाकृत कम राजस्व का नुकसान अधिकारियों को भुगतना पड़ा है। वाणिज्यिक कर विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, इनमें से चार-पांच बड़े अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें भी मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक एक ही डिवीजन में पांच से 10 वर्षों तक जमे रहे अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। विभाग के इस प्रशासनिक सर्जरी को बीते दिनों वित्त मंत्री ओपी चौधरी की समीक्षा बैठक का असर माना जा रहा है, जिसमें विभागीय मंत्री ने राजस्व संग्रहण की दिशा में आ रही बाधाओं को दूर करने के दिशा-निर्देश दिए थे। विभाग में अधिकारियों के तबादले के संबंध में अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है।
22 हजार करोड़ का लक्ष्य, मिला 15 हजार करोड़ रुपये
CG Transfer News विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वाणिज्यिक कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 22 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक सिर्फ 15 हजार करोड़ रुपये का संग्रहण हो पाया है। विभागीय मंत्री ने बड़े बकायादारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सोनल के. मिश्रा-संयुक्त आयुक्त राज्य कर (दुर्ग), नरेंद्र कुमार वर्मा-संयुक्त आयुक्त राज्य कर (प्रवर्तन) बिलासपुर,दीपक गिरी-संयुक्त आयुक्त राज्यकर संभाग-दो बिलासपुर, सुनील चौधरी संयुक्त आयुक्त राज्यकर रायपुर संभाग-1, अजय देवांगन-संयुक्त आयुक्त राज्यकर (अपील) रायपुर, महेंद्र प्रताप सिंह-कार्यालय राज्य कर संयुक्त बिलासपुर संभाग-एक, मंगेश कारेकर-राज्य कर उपायुक्त,जगदलपुर, शारदा मिश्रा-वाणिज्यिक कर अधिकरण-सचिव नवा रायपुर,प्रभात सोनी-सहायक आयुक्त दुर्ग वृत्त, संदीप यदु सहायक आयुक्त राज्य कर दुर्ग वृत्त-दो, सौरभ बासु सहायक आयुक्त राज्य कर, कोरिया वृत्त, नवदीपक साहू-सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त तीन, आभास सिंह ठाकुर-सहायक आयुक्त राज्य कर रायपुर वृत्त पांच,पारितोष इंद्रगुरू सहायक आयुक्त रायपुर वृत्त आठ, नीता दीवान-सहायक आयुक्त राज्य कर अंबिकापुर वृत्त, संदीप कुमार-सहायक आयुक्त बिलासपुर वृत्त-दो, सुखना राम भगत-सहायक आयुक्त बिलासपुर वृत्त तीन,विजय कैवर्त-सहायक आयुक्त, राज्य कर रायगढ़ वृत्त दो, भूपेंद्र गोटी-सहायक आयुक्त राज्य कर, दुर्ग वृत्त एक, राकेश कुमार अरोरा-कार्यालय सहायक आयुक्त, जगदलपुर,ताम्रध्वज साहू-सहायक आयुक्त जगदलपुर वृत्त एक।