रायपुर : नवंबर का महीना बीतने वाला है। राज्य के ज्यादातर जिलों में अभी तक ठंड की शुरुआत नहीं हुई है। राजधानी रायपुर में मौसम शुष्क बना हुआ है। यहां सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होता है। राज्य के कई जिलों में अभी ठंड की शुरुआत ही नहीं हुई है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में हल्की ठंडक का एहसास जरूरी हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में भले भी ठंड नहीं पड़ी है लेकिन दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। विभाग ने बताया कि नवंबर के बचे हुए दिनों में भी मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
विभाग ने बताया कि नमी ज्यादा होने के कारण बादल हैं जिस कारण से रात में ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि विभाग ने कहा कि इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड का असर शुरू हो जाएगा। रात में चलने वाली हवाओं में नमी है जिस कारण से रात का तापमान बढ़ गया है और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
दिसंबर में शुरू होगी ठंड : मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी रात का तापमान सामान्य से अधिक है। रायपुर में न्यूनतम तापमान नार्मल से 4 डिग्री अधिक है। जगदलपुर में सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर में सामान्य और अंबिकापुर में नार्मल से 1 डिग्री कम तामपाम है। आने वाले चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। जैसा मौसम अभी है उसी तरह रहने का अनुमान है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….