रायपुरः CGBSE 10th-12th Result 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छत्तीसगढ़ के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अगल महीने यानी मई के 10 तारीख तक दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारियों में लगा हुआ है। रिजल्ट जारी होने से 1 हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें काउंसलर स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनेंगे। काउंसलर से परिजन भी बात कर सकते हैं।
एक साथ जारी किए जाते हैं रिजल्ट
CGBSE 10th-12th Result छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी कर सकती है। कुछ सालों से ऐसा हो रहा है कि दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी किए जाते हैं। इससे पहले यह व्यवस्था माशिमं की ओर नहीं बनाई गई थी और अलग-अलग दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार करते हुए माशिमं अब एक साथ रिजल्ट जारी करता है।
Read More : Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे की जांच शुरू, डिस्टलरी कंपनी के 12 कर्मचारियों की हुई थी मौत, पीड़ितों से मिले CM साय
5 सालों में 10वीं का रिजल्ट 7% तक बढ़ा
छत्तीसगढ़ बोर्ड के का 10वीं का रिजल्ट पिछले पांच सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। जबकि 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 1.53 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के वर्षों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बेहतर होने का अनुमान है।