Chhattisgarh : बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों में विवाद के बाद हुई हिंसा के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, गांव में 5 किलोमीटर के दायरे में 4 शव बरामद होने की खबर है। हालांकि अभी एसपी ने दो की पुष्टि की है। मरने वालों की उम्र लगभग 40 बताई जा रही है। इलाके में 72 घंटे से ज्यादा फ़ोर्स तैनात है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh : प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील
एसपी आई. कल्याण एलिसेना के मुताबिक जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इनकी मौत आपसी विवाद या किस कारण से हुआ है। जांच के बाद पुष्टि की जाएगी। हालांकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया गया। गांव में अभी भी फोर्स तैनात है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
Chhattisgarh : पूरे इलाके में धारा 144 लागू
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बताया गया कि सोमवार की शाम जब उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया, तभी हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव में बच्ची सहित चार लोगों के शव और मिले हैं। गांव में देर रात 600 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है। आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने चोरभट्टी और चेचानमेटा गांव में भी दो मकानों में आग लगा दी। पूरे इलाके में अभी धारा 144 लागू है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक की हत्या कर दी थी।