कवर्धा । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन शेष है, सभी पार्टियां अपनी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। वहीं इसी बीच मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के 17 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने वालों को मंत्री अकबर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया और सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं में तोलम मेरावी युवा जिला अध्यक्ष, पंचराम मरकाम युवा जिला संयुक्त सचिव, आत्माराम मरावी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, दिलीप धुर्वे ब्लॉक उपाध्यक्ष, अनित पात्रे सेक्टर अध्यक्ष, सोनू मरावी, सेक्टर अध्यक्ष, मनोज धुर्वे, राहुल श्याम, निलेश टेकाम, शाखा साहू, मनोज टेकाम, राजूराम धुर्वे, प्रेम सिंह, गुरु दत्त धुर्वे, जगदीश मरावी, रवि कुमार टेकाम और बाल सिंग हैं. सभी ने आम आदमी पार्टी को छोडकर कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर के समक्ष पार्टी में शामिल हो गए।