बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं।
इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की अपील की है। आवापल्ली से उसूर के बीच सीतापुर का ये मामला है। सड़क पर लिख कर नक्सलियों ने अपील करते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में आने वाले नेताओं को मार भगाओ। 7 तारीख को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करों।