रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। राज्य के डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए आखिरी मौका है, अगर सीएम नहीं बन पाया तो फिर चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं है। टीएस सिंहदेव के इस बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस दो खेमों में बंटती नजर आ रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी टीएस सिंहदेव सीएम के रेस में शामिल थे।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
वोटिंग के बाद दोनों पार्टियां दावा कर रही हैं कि राज्य में हमारी सरकार बनेगी। रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा था कि जो करूं मैं उसी में व्यस्त रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने टारगेट लगाना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम नहीं बनने की स्थिति में आगे चुनाव लड़ने का औचित्य नहीं है। इस बयान के बाद कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
क्या कहा था भूपेश बघेल ने : वोटिंग करने के बाद 17 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया था कि राज्य में हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा था कि इस बार का विधानसभा चुनाव मेरे चेहरे पर हुआ है। सीएम कौन बनता है इसका फैसला पार्टी हाई कमान को करना है। बता दें कि टीएस सिंहदेव 2018 से 2023 के बीच कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने सीएम पद का दावा किया था।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….
दीपक बैज ने भी दी थी प्रतिक्रिया : टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रतिक्रिया दी थी। दीपक बैज ने कहा था कि टीएस सिंहदेव हमारे सीनियर लीडर हैं। उनका बयान व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा था कि वे राज्य के बड़े लीडर हैं उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता। हालांकि सीएम के चेहरे को लेकर उन्होंने साफ कहा था कि इसका फैसला पार्टी हाई कमान करेगा।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगें शनिदेव, घर में नहीं होगी धन दौलत की कमी….