रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा दहलीज पर खड़ा हुआ है। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है इससे पहले पार्टियों के दिग्गजों के लगातार प्रदेश में दौरे जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री पीएम मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए केंद्र के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है।