रायपुर: लगातार छठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के कद्दावर नेता रामविचार नेताम को विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. मंत्री पद की शपथ लेने से पहले नेताम की वरिष्ठता को देखते हुए नवगठित छठवीं विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था.
बलरामपुर के ग्राम सनावल निवासी रामविचार नेताम राज्यसभा के सदस्य और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है. पार्टी ने उन्हें रामानुजगंज विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के डा. अजय तिर्की को पराजित किया है. नेताम वर्ष 1990 से लगातार छठवीं बार विधायक हैं.
केवल रामविचार नेताम ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है. उनकी पुत्री निशा नेताम जिला पंचायत बलरामपुर की अध्यक्ष तथा धर्मपत्नी पुष्पा नेताम जिला पंचायत सदस्य है. पुष्पा नेताम अविभाजित सरगुजा जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
Read More: केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े और ओपी चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें Live