Chhattisgarh : जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ 1 लाख 72 हजार रुपए के 500 रुपए के नकली नोट जब्त किया गया है। जब्त नकली नोट 5 – 5 सौ के हैं। पुलिस ने आरोपी से कलर प्रिंटर, पेपर कटर, बाइक और मोबाइल को भी बरामद किया है।
Punjab News : फरार अमृतपाल का साथी पपलप्रीत चढ़ा पुलिस के हत्थे…
Chhattisgarh News : बाजार में खपाने के लिए घूम रहा था युवक
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी भिलौनी और डोंगाकोहरोद गांव के हैं, जिन्हें बाजार में नकली नोट खपाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दरअसल, पुलिस को पता चला कि भिलौनी गांव के युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर मेऊभाटा के बस स्टैंड के पास नकली नोट रखा है और बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान मौके से युवक गोविंदा उर्फ संजू रत्नाकर को 14 हजार नकली नोट के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है।
Chhattisgarh News : 345 नकली नोट को किया गया जब्त
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डोंगाकोहरोद गांव के दोस्त रामसागर बंजारे के साथ अपने घर भीलौनी गांव में 500 के नोट छापते थे और फिर बाजार में खपाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपी से 5 सौ के 345 नकली नोट जब्त किया है। इस तरह से पुलिस ने 1 लाख 72 हजार रुपए 500 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 398 का ख, ग, और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज कर पूछताछ की जा रही है।