Chhattisgarh : राजनांदगांव जिले में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है। यहां धूमधाम से विदाई लेने वाले टीआई को नुकसान झेलना पड़ गया। दरअसल, टीआई ने विदाई के दौरान बैंड बाजा के साथ रैली निकाली, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है और जॉइनिंग लेते हैं सस्पेंड कर दिया है।

Chhattisgarh News: विदाई देने के लिए बैंड बाजा के साथ निकली थी रैली
जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का पिछले दिनों बिलासपुर जिले में तबादला कर दिया गया था। इसके बाद थाना स्टाफ ने उन्हें विदाई देने के लिए बैंड बाजा के साथ रैली निकाली थी। इस रैली में टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी कार का सनरूफ खोलकर उसमें खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान रैली में ट्रैफिक नियमों की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई थी। कार के चारों तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को किनारे रखकर भांगड़ा कर रहे थे।
Chhattisgarh News : सोशल मीडिया में जमकर चला वीडियो
ढोल-ताशों के साथ विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसमें लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे थे। इस बीच, राजनांदगांव जिले से रिलीव होकर बिलासपुर आकर ज्वाइन दी। इस मामले की जानकारी होते ही आईजी बद्री नारायण मीणा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े : Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 511,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन