बिलासपुर। आने वाले पांच सालों के लिए चुने जाने वाले शहर सरकार के लिहाज से आज बड़ा दिन है. बिलासपुर में भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में मतगणना शुरू होने से पहले अच्छे परिणाम की कामना लिए दोनों प्रत्याशी प्रभु की शरण में पहुंचे.
बिलासपुर नगर निगम महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रार्थना की. बिलासपुर शहर की कमान मिलने को लेकर आश्वस्त प्रमोद नायक ने महापौर के साथ बहुमत से पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के जीतने के दावे किए. उन्होंने बिलासपुर को छत्तीसगढ़ के सुंदर शहर बनाने का संकल्प दोहराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही.
वहीं दूसरी ओर भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी ने मंदिर में माथा टेक जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान पूजा विधानी ने भी महापौर समेत बहुमत से पार्टी के पार्षद पर प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया.