मुंबई । बीते दिनों सिनेमाघरों में Barbie और Oppenheimer नाम की दो बड़ी फिल्में इंडिया में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का भारत में भयंकर क्रेज था। सोशल मीडिया में नोलन और Barbie के फैंस एक दूसरे से लड़ रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई। ओपेनहाइमर ने पहले ही दिन Barbie को पछाड़ दिया। विदेश के साथ साथ इंडिया में भी ओपेनहाइमर का भंयकर क्रेज है। जिसका अंदाजा आप फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगा सकते है।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों की किस्मत, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात
ओपेनहाइमर ने पहले दिन इंडिया से 13 करोड़ 50 लाख से ज्यादा का कलेक्शन किया। जबकि Barbie अपने पहले दिन इंडिया से 4 करोड़ 75 लाख का ही बिजनेस कर पाई। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने इंडिया से अब तक 48 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि Barbie 18 करोड़ 65 लाख कमाने में ही कामयाब रही है।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों की किस्मत, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात