‘भरोसे का बजट’ ट्रेंड कर रहा सोशल मीडिया पर, मुख्यमंत्री
ने कहा-हमारा छत्तीसगढ़ आज रास्ता दिखा रहा देश को
रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। जिसे राज्य सरकार ‘भरोसे का बजट’ के नाम से पेश कर रही है। बजट की पूर्व संध्या पर 5 मार्च रविवार की शाम मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया।
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों! #CGBudgetTomorrow https://t.co/6kD2oBZCWk
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 5, 2023
एफएम रेडियो पर सीएम ने जनता के नाम संबोधन में कहा कि प्यारे प्रदेशवासियों में मैं कल भरोसे का बजट पेश करूंगा। हमारा राज्य देश को रास्ता दिखा रहा है। लोगों का नजरिया बदला है। CM Baghel will present the ‘Bharose ka budget’ today, gave an important message to the people of the state
करने प्रदेशवासियों के सपने साकार,
भरोसे का बजट ला रही छत्तीसगढ़ सरकार।#CGBudgetTomorrow#Cgbudget pic.twitter.com/WHUxxP5Vdw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 5, 2023
सोमवार प्रस्तुत होने वाला बजट देश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा। इस अवगर पर मैं आप सबको भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सबके कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए।
सीएम ने कहा- इसलिए हैं भरोसे का बजट
वर्तमान समेत भावी पीढ़ी का भी रखेंगे ध्यान,
इस बजट से पूरे होंगे सब के अरमान।
खुशियों की बढ़त – "छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट" #CGBudgetTomorrow pic.twitter.com/BxeuXok63i
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 5, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है।
Also read: छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 33 हजार, GDP 8 प्रतिशत ज्यादा
उन्होंने कहा हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा-इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं।
रास्तों के अड़चनों से हम कभी डरते नहीं,
बात हो जब न्याय की, तो पीछे कभी हटते नहीं।
कल आ रहा है सपनों को हकीकत में बदलने वाला छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट- 2023#CGBudgetTomorrow pic.twitter.com/GwwZN37vMq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 5, 2023
लेकिन यह कहते हुए गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं। बघेल ने कहा कि-आपके ही ‘भरोसे’ का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं।
सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देशभर में छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंची हैं। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर की सरकारें अपना रही हैं।
‘लोग सिर्फ नक्सली हिंसा की घटनाओं के लिए याद करते थे’
छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा आर्थिक प्रबंधन वाला प्रदेश, सभी राज्य अपना रहे इसका स्वास्थ्य-शिक्षा मॉडल – मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
– बजट की पूर्व संध्या श्री बघेल ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित।
– श्री बघेल 6 मार्च 2023 को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ सरकार के ‘भरोसे’ का बजट। pic.twitter.com/16vNwnsOJR
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 5, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को लोग सिर्फ नक्सली हिंसा की घटनाओं के लिए याद करते थे। पर्यटकों के दिमाग में छत्तीसगढ़ को लेकर प्रश्न चिन्ह आते थे। अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग अब छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग के लिए आ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है। यह सब जनभागीदारी से संभव हो सका है।
उन्होंने कहा हमारा राज्य अब देश को रास्ता दिखा रहा है। लोगों का नजरिया बदला है। आज समय बदल गया है। छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी जैसे 2 बड़े सीजन क्रिकेट मैच हो चुके हैं, पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच ने हम सबका गौरव बढ़ाया है। सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग भी अभी हाल में ही सम्पन्न हुआ है।
‘प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला होगा बजट’
रास्तों की अड़चनों से हम डरते नहीं
बात हो जब न्याय की, पीछे कभी हटते नहीं।
प्रदेश उत्सुक है, उत्साहित है क्योंकि कल आ रहा है छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट #CGBudgetTomorrow pic.twitter.com/wH2JYlbiq6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 5, 2023
उन्होंने कहा-विधानसभा में सोमवार को जो छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे’ का बजट प्रस्तुत होगा, वह हमारे प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला बजट होगा, जो आसमान की नहीं जमीन की बात करेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं आप सबको ‘भरोसा’ बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सबके कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को ‘नकारात्मकता’ से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की इस यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए।
सभी जिलों में मुख्यमंत्री के बजट भाषण का प्रसारण करेगी कांग्रेस
खत्म हुआ इंतजार
छत्तीसगढ़ है तैयार
कल आ रहा है छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट #CGBudgetTomorrow pic.twitter.com/SLteMQdcTo
— Ayush Pandey🇮🇳 (@ayushconnects) March 5, 2023
6 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण कर कार्यकर्ताओं सहित आमजनता को दिखाये जाने का निर्णय लिया गया है।
राज्य के विकास, लोगों के विश्वास को समर्पित, भरोसे का बजट 2023#CGBudgetTomorrow#Cgbudget #raipurdistrict #NYAYKe4Saal #CGKeKhushhaal4Saal #CGSwabhimaanke4Saal #4Bachhar pic.twitter.com/gTKoWJ5Mw2
— Raipur (@RaipurDistrict) March 5, 2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश पदाधिकारियो, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पदाधिकारियो, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 6 मार्च को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण को बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण कर हर्षोल्लास के साथ बजट का स्वागत करते हुये खुशियां मनायें।
सोशल मीडिया पर छाया बजट
सीएम के बजट पेश करने से पहले आज पांच मार्च को ट्वीटर पर ‘भरोसे का बजट’ ट्रेंड कर रहा है। लोग फोटो, वीडियो, शेयर कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।