रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने संभाग के आठ जिलों से आए युवाओं को संबोधित किया। इससे पहले जब CM बघेल मंच पर पहुंचे तो पूरा इंडोर स्टेडियम कका अभी जिंदा है के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा जब प्रदेश में भेंट मुलाकात शुरू किया, तभी से मेरे मन में युवाओं के बीच जाने की योजना थी। इसलिए रायपुर के बाद अब बिलासपुर में युवाओं के बीच आया हूं।
Read More : युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएससी में साक्षात्कार के नंबर होंगे कम, सीएम भूपेश ने खुद दी जानकारी
मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान सक्ति के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे नेमुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा पूछा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े। एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था। हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया। अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे। वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।
Read More : शिक्षक पोस्टिंग मामले में 3 संयुक्त संचालक समेत 10 अधिकारियों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
वहीं जांजगीर-चांपा जिले की युवा भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरो की कमी है। मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा।