CM Bhupesh Baghel: आज 18 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) प्रदेश के अलग- अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। CM Bhupesh Baghel आज रायपुर सहित कोण्डागांव, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन वा लोकार्पण भी करेंगे।
सबसे पहले मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) आज रायपुर से कोंडागांव के लिए रवाना होंगे जहां कोण्डागांव जिले के बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम बांसकोट में भक्त माता कर्मा जयंती एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
इसके बाद सीएम (CM Bhupesh Baghel) बघेल दोपहर बालोद जिले के डौण्डी विकासखंड के ग्राम पटेली पहुंचेंगे वहां जिला स्तरीय माँ कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में शमिलित होंगे।
सीएम भूपेश बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम दतान पहुंचेंगे और वहां संत माता कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ग्राम दतान से शाम को रायपुर आयेंगे, और बोरियाखुर्द रोड के कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में आयोजित कर्मा जयंती सप्ताह समारोह एवं प्रदेश स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।