CM Nitish Kumar: शनिवार 18 मार्च को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई. और इस हादसे से चार लोगों की मौत हो गई। और कई लोग जख्मी हो गए. मरने वाले लोग बिहार के रहने वाले थे। इस दुर्घटना पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुःख जताते हुए दुर्घटना में मारे गए परिवार वालों को मुख्यमंत्री राहत कोष देने का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में बिहार के 4 लोगों की मृत्यु दुःखद। प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।”
इसके साथ ही बिहार मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने एक और ट्वीट किया है लिखा है कि “साथ ही स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हादसे में घायल हुए बिहार के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को भी कहा है।”
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में बिहार के 4 लोगों की मृत्यु दुःखद। प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 18, 2023
आज सुबह हुआ था दर्दनाक हादसा:
बता दें आज सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें जिले के अवंतीपोरा इलाके में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. और इस हादसे से चार लोगों की मौत हो गई। इस खबर की सुचना तत्काल पुलिस को दी गई और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।