रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने श्रमेव जयते वेबसाइट को लॉन्च किया है. ये एक शिकायत निवारण ऑनलाइन प्रणाली ऐप है. इस ऐप के माध्यम से श्रमिक अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकेंगे. श्रमिक 87713505050 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं. शिकायत का निराकरण न होने पर स्वतः ही उच्च अधिकारियो को प्रेषित हो जाएगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कृषि मंडपम और राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे थे. ये सम्मेलन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक गुरू खुशवंत साहिब मौजूद थे. सीएम कुछ ही देर में श्रमिको को राशि जारी करेंगे.